Q. ऐसा समतल मैदान जहां आधार शिला भारी मात्रा में भूमिगत अपक्षय की प्रक्रिया से गुजरी हो, उसे क्या कहते हैं? Answer:
एचप्लेन
Notes: ऐसा समतल मैदान जहां आधार शिला भारी भूमिगत अपक्षय से प्रभावित हुई हो, उसे एचप्लेन कहते हैं। एचप्लेन बनने की प्रक्रिया को एचप्लांटेशन कहा जाता है।