हाल ही में भारत की दिव्यांशी भौमिक ने 29वीं एशियन यूथ टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025 में अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने फाइनल में चीन की झू क़िही को 4-2 से हराया। यह चैंपियनशिप 26 जून से 2 जुलाई 2025 तक ताशकंद, उज़्बेकिस्तान में आयोजित हुई थी। भारत ने कुल एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ