Q. एयरबैग का आविष्कार किसने किया? Answer:
असेन जॉर्डानोव
Notes: पायलटों और वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए दुनिया का पहला एयरबैग 1957 में असेन जॉर्डानोव ने डिजाइन किया था। वे बुल्गारिया के इंजीनियर और एविएटर थे। उन्हें बुल्गारिया में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग का संस्थापक माना जाता है और उन्होंने अमेरिका में विमानन विकास में भी योगदान दिया।