Q. उस बहुपोलर न्यूरॉन का नाम बताइए जो पूरी तरह केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में स्थित होता है। Answer:
इंटरन्यूरॉन
Notes: इंटरन्यूरॉन बहुपोलर न्यूरॉन होते हैं और ये केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में पाए जाते हैं। मोटर न्यूरॉन को इफेरेंट न्यूरॉन भी कहा जाता है। ये केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से प्रभावक अंगों तक संकेत पहुंचाते हैं।