उत्तर प्रदेश के बदायूं स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में 75वां प्रधानमंत्री दिव्याश केंद्र (PMDK) शुरू हुआ है। इसे भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने शुरू किया है। यह केंद्र दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मूल्यांकन, परामर्श, उपकरण वितरण और देखभाल जैसी सेवाएं एक जगह उपलब्ध कराता है। इसका संचालन ALIMCO द्वारा DEPwD के तहत किया जाता है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी