लिपुलेख हिमालयी दर्रा है जो उत्तराखंड, भारत और तिब्बत, चीन की सीमा पर स्थित है। कैलाश-मानसरोवर यात्रा, जो हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा मार्ग है, इसी दर्रे से होकर गुजरती है। प्राचीन काल से व्यापारी, संन्यासी और तीर्थयात्री भारत और तिब्बत के बीच आवागमन के लिए इस मार्ग का उपयोग करते आ रहे हैं।
This Question is Also Available in:
English