16 अगस्त 1765 को हुई इलाहाबाद संधि के अनुसार, मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार और उड़ीसा का दीवानी अधिकार (राजस्व एकत्र करने का अधिकार) दिया। यह संधि लॉर्ड क्लाइव, मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय और अवध के नवाब शुजाउद्दौला के बीच हुई थी।
This Question is Also Available in:
English