हाल ही में ताइवान के सबसे बड़े निजी बैंक CTBC Bank ने भारत के GIFT सिटी में IFSC बैंकिंग यूनिट (IBU) खोलने के लिए आवेदन किया है। IFSCA, जो 2019 के अधिनियम के तहत स्थापित हुआ, भारत के IFSC का नियामक है और इसका मुख्यालय गांधीनगर, गुजरात के GIFT सिटी में है। GIFT IFSC देश का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ