Q. 'आलू' परिवार किसे कहा जाता है? Answer:
सोलानेसी
Notes: सोलानेसी परिवार को 'आलू' परिवार कहा जाता है। इसे नाइटशेड या आलू परिवार के नाम से भी जाना जाता है। इस परिवार में धतूरा, बैंगन, मेंड्रेक, बेलाडोना, शिमला मिर्च, आलू, तंबाकू, टमाटर और पेटूनिया शामिल हैं।