पियरे डी कूबर्तिन को आधुनिक ओलंपिक खेलों का जनक माना जाता है। 1890 में वेनलॉक ओलंपियन सोसाइटी के खेलों में भाग लेने के बाद उन्हें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की स्थापना की प्रेरणा मिली। कूबर्तिन ने ब्रूक्स और ज़ाप्पास के विचारों को आगे बढ़ाते हुए हर चार साल में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक खेलों की नींव रखी। उन्होंने ये विचार नवगठित अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की पहली ओलंपिक कांग्रेस में प्रस्तुत किए। यह बैठक 16 से 23 जून 1894 के बीच पेरिस विश्वविद्यालय में हुई। कांग्रेस के अंतिम दिन यह तय हुआ कि IOC के तत्वावधान में पहले ओलंपिक खेल 1896 में एथेंस में होंगे। IOC ने ग्रीक लेखक डेमेट्रियस विकेलास को अपना पहला अध्यक्ष चुना।
This Question is Also Available in:
English