Q. आधुनिक आवर्त सारणी में निम्नलिखित में से किस समूह में हैलोजन तत्व होते हैं? Answer:
समूह 17
Notes: हैलोजन तत्व समूह 17 में स्थित होते हैं। आवर्त सारणी में ये नोबेल गैसों के बाईं ओर पाए जाते हैं। इस समूह में फ्लोरीन (F), क्लोरीन (Cl), ब्रोमीन (Br), आयोडीन (I) और एस्टाटीन (At) शामिल हैं।