स्टील्थ पनडुब्बी रोधी युद्धपोत (कॉर्वेट)
आईएनएस कदमत हाल ही में इंडोनेशिया के सुराबाया में तीन दिवसीय पोर्ट कॉल के लिए गया था। यह प्रोजेक्ट 28 के तहत बना स्वदेशी स्टील्थ पनडुब्बी रोधी युद्धपोत है। इसे गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, कोलकाता ने बनाया है और जनवरी 2016 में नौसेना में शामिल किया गया। इसका मुख्य कार्य काफिलों और बंदरगाहों को पनडुब्बी हमलों से सुरक्षित रखना है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ