न्यूक्लियर-पावर्ड बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन
आईएनएस अरिधमान भारत की तीसरी परमाणु-संचालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी (SSBN) है, जिससे देश की रणनीतिक रक्षा क्षमता और मजबूत होगी। यह दूसरी अरिहंत-क्लास SSBN है, जिसे विशाखापत्तनम के शिप बिल्डिंग सेंटर में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वेसल (ATV) परियोजना के तहत बनाया जा रहा है। इसमें K-4 मिसाइलें, आधुनिक संचार और सुरक्षा प्रणालियां भी होंगी।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ