Q. "आईएनएस अरिधमान" क्या है, जो हाल ही में समाचारों में दिखा था?
Answer: न्यूक्लियर-पावर्ड बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन
Notes: आईएनएस अरिधमान भारत की तीसरी परमाणु-संचालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी (SSBN) है, जिससे देश की रणनीतिक रक्षा क्षमता और मजबूत होगी। यह दूसरी अरिहंत-क्लास SSBN है, जिसे विशाखापत्तनम के शिप बिल्डिंग सेंटर में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वेसल (ATV) परियोजना के तहत बनाया जा रहा है। इसमें K-4 मिसाइलें, आधुनिक संचार और सुरक्षा प्रणालियां भी होंगी।

This Question is Also Available in:

Englishमराठीಕನ್ನಡ
Question Source: 📚ये प्रश्न GKToday Android Application पर हिन्दी करेंट अफेयर्स 2025-26  Daily 20 MCQs प्रश्न श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम का भाग हैं। रु 999/- वार्षिक राशि पर उपलब्ध ये सीरीज दैनिक रूप से हमारे एप्प में अपडेट की जाती है। Download the app here.