Q. आंध्र प्रदेश के तुम्मलपल्ली में कौन से भंडार के लिए यह स्थान दुनिया में प्रसिद्ध है? Answer:
यूरेनियम भंडार
Notes: तुम्मलपल्ली खदान आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में स्थित एक यूरेनियम खदान है। भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग द्वारा 2011 में किए गए शोध के नतीजों के आधार पर विश्लेषकों ने निष्कर्ष निकाला कि यह खदान दुनिया में यूरेनियम के सबसे बड़े भंडारों में से एक हो सकती है।