Q. अहोम विद्रोह निम्नलिखित में से किस वर्ष हुआ था? Answer:
1828
Notes: अहोम विद्रोह 1828 में हुआ था। पहले बर्मा युद्ध के बाद ब्रिटिश सरकार ने असम से हटने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने अहोम क्षेत्रों को कंपनी के अधीन मिलाने की कोशिश की, जिससे यह विद्रोह भड़क उठा।