Q. अश्व अक्षांश निम्नलिखित में से किस अक्षांश में स्थित हैं?
Answer:
30 से 35 डिग्री उत्तर व दक्षिण
Notes: अश्व अक्षांश भूमध्य रेखा के 30 से 35 डिग्री उत्तर व दक्षिण अर्थात उत्तरी एवं दक्षिणी दोनों गोलार्धों में पाये जाने वाली एक उपोष्ण कटिबंधीय उच्च वायुदाब पेटी है। यह पेटी पछुवा तथा व्यापारिक पवनों की पेटियों के बीच में होती है और काफी शांत होती है। यह हर साल कुछ डिग्री उत्तर या दक्षिण में खिसकती रहती है। इस क्षेत्र में कम वर्षा होती है।