Q. अलीवर्दी खान के बाद बंगाल का नवाब कौन बना? Answer:
सिराजुद्दौला
Notes: अप्रैल 1756 में सिराजुद्दौला ने अपने नाना अलीवर्दी खान के बाद बंगाल के नवाब का पद संभाला। वे बंगाल के अंतिम स्वतंत्र नवाब थे। उनके शासन का अंत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के बंगाल पर नियंत्रण की शुरुआत थी, जो बाद में लगभग पूरे भारत तक फैल गया।