Q. अरविंदो घोष का नाम किस षड्यंत्र केस से जुड़ा है? Answer:
अलीपुर षड्यंत्र केस
Notes: अरविंदो घोष अलीपुर बम षड्यंत्र केस से जुड़े थे। यह एक महत्वपूर्ण मुकदमा था जो मई 1908 से मई 1909 तक चला। उन्हें हमले की योजना बनाने और उसे संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि 1909 में उन्हें बरी कर दिया गया। उनके बचाव पक्ष के वकील चित्तरंजन दास थे।