Q. अमरकंटक पठार से कौन सी नदी निकलती है? Answer:
नर्मदा नदी
Notes: नर्मदा का स्रोत एक छोटा कटोरा है जिसे नर्मदा कुंड कहते हैं यह मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के अनूपपुर जिले में अमरकंटक पहाड़ी पर स्थित है। यह नदी अमरकंटक श्रेणी से कपिलधारा जलप्रपात के पास से नीचे की ओर बहती है और फिर सतपुड़ा और विंध्य पर्वत श्रृंखलाओं के बीच के रिफ्ट घाटी में प्रवाहित होती है।