हाल ही में अनामलाई टाइगर रिज़र्व (ATR) के पोल्लाची और तिरुप्पुर डिविज़नों में बाघों और अन्य जानवरों की प्री-मानसून गणना शुरू हुई है। यह रिज़र्व अनामलाई हिल्स में समुद्र तल से 1400 मीटर की ऊंचाई पर तमिलनाडु के पोल्लाची और कोयंबटूर जिलों में स्थित है। यह दक्षिणी पश्चिमी घाट क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में आता है। इसके पूर्व में परंबिकुलम टाइगर रिज़र्व और दक्षिण-पश्चिम में चिन्नार वन्यजीव अभयारण्य तथा एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान स्थित हैं। यह केरल के नेन्मारा, वाझाचल, मलयट्टूर और मरयूर आरक्षित वनों से भी घिरा हुआ है। यूनेस्को ने एटीआर में मौजूद करियन शोल, ग्रास हिल्स और मंजीमपट्टी को विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ