Q. ग़दर पार्टी की स्थापना किसने की थी?
Answer: लाल हरदयाल
Notes: ग़दर पार्टी की स्थापना जून, 1914 ई. में लाल हरदयाल ने की थी|ग़दर पार्टी की स्थापना पराधीन भारत को अंग्रेजों से स्वतंत्र कराने के उद्देश्य से की गई थी| पहले महायुद्ध के छिड़ते ही जब भारत के अन्य दल अंग्रेज़ों को सहयोग दे रहे थे गदर पार्टी के लोगों ने अंग्रेजी राज के विरूध्द जंग घोषित कर दी। ग़दर पार्टी की पहली सभा के विचार थे कि अंग्रेज़ी राज के विरूध्द हथियार उठान गद्दारी नहीं महायुध्द है। हम इस विदेशी राज के आज्ञाकारी नहीं घोर दुश्मन हैं। हमारी इसी दुश्मनी को अंग्रेज गद्दरी कहते हैं। इसीलिए वे हमारी 1857 की आज़ादी की जंग को ग़दर कहते आ रहे हैं।