मुगल सम्राट हुमायूँ ने दिल्ली में दीनपनाह का निर्माण कराया था। इसके साथ ही उन्होंने जमाली कमाली मस्जिद और ईसा खाँ मस्जिद भी बनवाई। उनकी बहन गुलबदन बेगम ने हुमायूँनामा लिखा। हुमायूँ को ज्योतिष में गहरी रुचि थी और उन्होंने एक विशाल पांडुलिपि संग्रहालय भी बनाया। दीनपनाह का उद्देश्य दिल्ली की भव्यता को पुनर्जीवित करना था, लेकिन हुमायूँ की हार के बाद इसे शेरशाह सूरी के शेरगढ़ में मिला दिया गया।
This Question is Also Available in:
English