Q. हिमालयी क्षेत्र में वनाग्नि रोकने के लिए निम्नलिखित में से किस वृक्ष का रोपण सहायक हो सकता है? Answer:
रोडोडेंड्रोन
Notes: हिमालयी क्षेत्र में वनाग्नि रोकने के लिए चीड़ के पेड़ों के बीच बांज ओक, मिरिका, एल्डर और रोडोडेंड्रोन जैसे वृक्षों का रोपण सहायक होता है। इस क्षेत्र में वनाग्नि का मुख्य कारण चीड़ के वृक्ष हैं।