Q. हिन्दू पंचाग के अनुसार नाग पंचंमी किस माह में मनाई जाती है?
Answer: श्रावण
Notes: हिन्दू पंचांग के अनुसार नाग पंचमी प्रतिवर्ष श्रावण माह की शुक्ल पक्ष के पंचंमी को मनाई जाती है| इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है और उन्हें दूध से स्नान करवाया जाता है| लेकिन कहीं-कहीं दूध पिलाने की परम्परा चल पड़ी है। नाग को दूध पिलाने से पाचन नहीं हो पाने या प्रत्यूर्जता से उनकी मृत्यु हो जाती है। शास्त्रों में नागों को दूध पिलाने को नहीं बल्कि दूध से स्नान कराने को कहा गया है। इस दिन अष्टनागों की पूजा की जाती है।