Q. हाल ही में समाचारों में देखा गया टिहरी जल विद्युत संयंत्र किस नदी बेसिन पर स्थित है?
Answer: भागीरथी
Notes:

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में भागीरथी नदी पर 2400 मेगावाट का जल विद्युत परिसर निर्माणाधीन है। इसमें टिहरी जल विद्युत संयंत्र, कोटेश्वर जल विद्युत परियोजना और टिहरी पंप्ड स्टोरेज प्लांट शामिल हैं। भागीरथी नदी गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है और देवप्रयाग में गंगा बन जाती है। प्रमुख सहायक नदियों में केदार गंगा और जाड़ गंगा शामिल हैं। भागीरथी पर कार्यरत बांधों में मनेरी, जोशियारा, कोटेश्वर और टिहरी बांध शामिल हैं।