Q. हाल ही में खबरों में रहे प्रोफेसर महादेव लाल श्रॉफ (Professor Mahadeva Lal Schroff) किस क्षेत्र से जुड़े हैं?
Answer: फार्मेसी
Notes: भारत में फार्मेसी शिक्षा की स्थापना करने वाले प्रोफेसर महादेव लाल श्रॉफ की जयंती के उपलक्ष्य में 6 मार्च को राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस मनाया जाता है। इस दिन को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा नामित किया गया था।