Q. हाल ही में खबरों में रहा भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान (Bhitarkanika National Park) किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
Answer:
ओडिशा
Notes: ओडिशा में स्थित भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों की संख्या पिछले वर्ष 1,38,107 की तुलना में इस वर्ष बढ़कर 1,39,959 हो गई है। पिछले वर्ष की तुलना में जहां पक्षियों की संख्या में वृद्धि हुई है, वहीं प्रजातियों की विविधता में कमी आई है। पिछले साल 144 की तुलना में इस साल राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों की 140 प्रजातियां देखी गईं। इस बार कई दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियों को भी देखा गया।