Q. हार्टोग समिति किस वर्ष नियुक्त की गई थी? Answer:
1929
Notes: 1929 में शिक्षा संस्थानों की बढ़ती संख्या के कारण शिक्षा के स्तर में गिरावट को रोकने के लिए आवश्यक उपाय सुझाने के उद्देश्य से हार्टोग समिति गठित की गई थी। इस समिति के अध्यक्ष सर फिलिप जोसेफ हार्टोग थे।