Q. हर घर पानी, हर घर सफाई मिशन को किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में लांच किया गया है?
Answer:
पंजाब
Notes: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 'हर घर पानी, हर घर सफाई' मिशन को लांच किया है। यह योजना मार्च 2022 तक सभी ग्रामीण घरों में 100% पाइप द्वारा पेयजल आपूर्ति प्रदान करने के सरकार के अभियान का एक हिस्सा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 'मेगा सर्फेस वाटर सप्लाई स्कीम' भी लांच की।