Q. सूही मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में लगता है?
Answer:
चम्बा
Notes: सूही मेला चम्बा जिले में मनाया जाता है। यह रानी सुनयना के बलिदान की स्मृति में 15 चैत्र से पहली बैशाखी तक महिलाओं एवं बच्चों द्वारा मनाया जाता है। मेले में रानी की समाधि पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किए जाते हैं।