Q. साइलेंट वैली नेशनल पार्क (Silent Valley National Park) किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
Answer: केरल
Notes: दिसंबर के अंतिम सप्ताह में केरल में नीलगिरी पहाड़ियों में स्थित साइलेंट वैली नेशनल पार्क में एक पक्षी सर्वेक्षण किया गया था। इस सर्वेक्षण में 141 प्रजातियों की पहचान की गई, जिनमें से 17 नई थीं। साइलेंट वैली में अब तक पक्षियों की 175 प्रजातियां देखी जा चुकी हैं। नेशनल पार्क में पहला सर्वे 30 साल पहले दिसंबर 1990 में हुआ था।