Q. लाठी सीरीज (लाठी श्रृंखला) क्या है?
Answer: भू-गर्भाय जलपट्टी
Notes: राजस्थान के जैसलमेर जिले में पाकिस्तानी सीमा के किनारे करीब 60 किमी लंबे पट्टीनुमा क्षेत्र का नाम लाठी सीरीज है। यह क्षेत्र जैसलमेर से पोखरण होते हुए मोहनगढ़ तक फैला है। यह एक भूगर्भीय जल पट्टी है। इस इलाके में सेवण नामक घास पायी जाती है।