Q. राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps – NCC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Answer:
नई दिल्ली
Notes: राष्ट्रीय कैडेट कोर भारतीय सशस्त्र बलों की युवा शाखा है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। रक्षा सचिव ने हाल ही में Directorate General National Cadet Corps (NCC) Mobile Training App Version 2.0 लॉन्च किया है। यह एप्प COVID-19 महामारी की स्थिति के दौरान NCC कैडेटों को देशव्यापी ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित करने में सहायता करेगा।