Q. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है?
Answer:
29 जून
Notes: सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति तैयार करने में आंकड़ों के महत्व के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के लिए भारत में राष्ट्रीय स्तर पर 29 जून को सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है।यह दिन सांख्यिकी, सांख्यिकीय प्रणाली और आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में स्वर्गीय प्रोफेसर प्रसंत चंद्र महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान को भी स्वीकार करता है। इसकी 2018 थीम “Quality Assurance in Official Statistics” (आधिकारिक सांख्यिकी में गुणवत्ता आश्वासन) है।