Q. राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव अभ्यारण्य किन तीन प्रदेशों में है?
Answer:
राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश
Notes: राष्ट्रीय चंबल वन्यजीव अभ्यारण्य मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में है। यह 5400 वर्ग किमी में फैला हुआ है। यह मुख्यरूप से घड़ियालों, गंगा की डॉल्फिनों आदि के लिए है।