Q. राजस्थान में सातुड़ी तीज कब मनाई जाती है?
Answer:
भाद्रपद कृष्ण तृतीया
Notes: राजस्थान में सातुड़ी तीज भाद्रपद कृष्ण तृतीया को मनाई जाती है| सातुड़ी तीज को कजली तीज और बड़ी तीज भी कहते है। इस व्रत में सातुड़ी तीज की कहानी के अलावा नीमड़ी माता की कहानी , गणेश जी की कहानी और लपसी तपसी की कहानी भी सुनी जाती है। ये त्योहार सुहागिन और कुंवारी कन्याओं के लिए काफी महत्व रखता है। इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती है। साथ ही अच्छे वर के लिए कन्याएं यह व्रत जरुर रखती है।