Q. राजस्थान में भक्ति आन्दोलन का अलख जगाने वाले प्रथम संत कौन थे?
Answer: पीपाजी
Notes: राजस्थान में भक्ति आन्दोलन का अलख जगाने वाले प्रथम संत पीपा जी थे| पीपाजी गागरोन के शाक्त राजा एवं सन्त कवि थे। वे भक्ति आंदोलन के प्रमुख संतों में से एक थे। गुरु ग्रंथ साहिब के अलावा 27 पद, 154 साखियां, चितावणि व क-कहारा जोग ग्रंथ इनके द्वारा रचित संत साहित्य की अमूल्य निधियां हैं।