Q. राजस्थान में गौडीय सम्प्रदाय का प्रमुख मंदिर कहाँ पर स्थित है?
Answer: जयपुर
Notes: राजस्थान में गौडीय सम्प्रदाय का प्रमुख गोविन्द देव जी का मंदिर जयपुर में स्थित है| भारत में इस सम्प्रदाय का प्रचार-प्रसार मुग़ल सम्राट अकबर के काल में हुआ था| राजस्थान में इस सम्प्रदाय का सर्वाधिक प्राचर जयपुर के शासक मानसिंह प्रथम के काल में हुआ था| जयपुर में गोविन्द देव जी मंदिर का निर्माण मानसिंह प्रथम ने करवाया था|