Q. राजस्थान के कौनसे जिले खस एवं इत्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
Answer: सवाई माधोपुर एवं भरतपुर
Notes: राजस्थान के सवाई माधोपुर एवं भरतपुर जिले खस एवं इत्र के उद्योग के लिए प्रसिद्ध है| खस एक सुगंधित घास होती है| गुच्छे में उगने वाले इस पौधे की ऊंचाई 5-6 फिट तक होती है| खस की जड़ों से निकले तेल का प्रयोग इत्र और सुगंधित तेल, शर्बत, दवाइयाँ, साबुन और सौन्दर्य प्रसादन आदि बनाने में किया जाता है| फूलों को एकत्र करके रसायन विधि से इत्र निकाला जाता है|