Q. राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक मसाले उत्पादित किये जाते है?
Answer: बारां
Notes: राजस्थान के बारां जिले में सर्वाधिक मसाले उत्पादित किये जाते है| भोजन को सुवास बनाने, रंगने या संरक्षित करने के उद्देश्य से उसमें मिलाए जाने वाले सूखे बीज, फल, जड़, छाल, या सब्जियों को मसाला कहते हैं। कभी-कभी मसाले का प्रयोग दूसरे फ्लेवर को छुपाने के लिए भी किया जाता है।