Q. राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक तम्बाकू उत्पादित किया जाता है?
Answer:
जालौर
Notes: Agricultural Statistics of Rajasthan, 2022-23 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक तंबाकू उत्पादन जालौर (166 मीट्रिक टन) और अलवर (60 मीट्रिक टन) जिलों में दर्ज किया गया है। जालौर तंबाकू उत्पादन में अग्रणी है, जबकि अलवर दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक जिला है।