Q. राजस्थान का सर्वाधिक क्षेत्र किस ताप कटिबंध में स्थित है?
Answer:
उपोष्ण कटिबंध
Notes: राजस्थान का सर्वाधिक क्षेत्र उपोष्ण कटिबंध में स्थित है| उपोष्ण कटिबन्ध से अभिप्राय उस क्षेत्र से है, जहाँ कुछ महीने ताप अधिक और कुछ महीने ताप कम रहता है। यह क्षेत्र 30º से 45º उत्तरी एवं दक्षिणी अक्षांशों के बीच में स्थित है।