Q. राजस्थान का प्रथम राजप्रमुख किसे बनाया गया था?
Answer: महाराजा मानसिंह (द्वितीय)
Notes: राजस्थान का प्रथम राजप्रमुख महाराजा मानसिंह (द्वितीय) को बनाया गया था| महाराजा मानसिंह (द्वितीय) कछवाहा वंश के अंतिम शासक थे| इन्होनें 1922 से लेकर राज्य के भारत में विलय (1949) तक शासन किया था| इन्होनें 1949 से लेकर 1956 तक राजस्थान के राजप्रमुख के रूप में कार्य किया था|