Q. माही मरातिष की उपाधि से किस शासक को सम्मानित किया गया था?
Answer: महाराजा अनूपसिंह
Notes: माही मरातिष की उपाधि से महाराजा अनूपसिंह को सम्मानित किया गया था| महाराजा अनूपसिंह को यह उपाधि औरंगजेब द्वारा दी गई थी| महाराजा अनूपसिंह बीकानेर के वीर, कूटनीतिज्ञ और विद्यानुरागी शासक थे| बीकानेर के तत्कालीन महाराजा महाराजा अनूपसिंह (1669-1698 ई.) को औरंगजेब ने औरंगाबाद का शासक नियुक्त किया था।