एक पेड़ मां के नाम
हाल ही में 'मातृ वन' पहल केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा आवास और शहरी कार्य मंत्री द्वारा शुरू की गई है। यह भारत सरकार के 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का हिस्सा है। अरावली पहाड़ियों में 750 एकड़ में विकसित होने वाले इस थीम आधारित शहरी वन का उद्देश्य जैव विविधता, जनकल्याण और शहरी स्थिरता को बढ़ावा देना है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ