Q. महात्मा गाँधी से पहले निष्क्रिय प्रतिरोध के सिद्धांत का उपयोग किसने किया था?
Answer:
बाल गंगाधर तिलक
Notes: महात्मा गाँधी से पहले निष्क्रिय प्रतिरोध के सिद्धांत का उपयोग बाल गंगाधर तिलक ने 1896 में किया था। 1896 के अकाल के बाद बाल गंगाधर तिलक ने लगान न देने के लिए अभियान चलाया, लगान ने देने से यह सीधे तौर पर सरकार आज्ञा का उल्लंघन होता।