Q. भारत में सड़क की सबसे अधिक तथा सड़क की सबसे कम लम्बाई किन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में है?
Answer: महाराष्ट्र व लक्षद्वीप
Notes: भारत में सड़क मार्ग की कुल लम्बाई 66,03,293 किलोमीटर है, भारत में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है।