Q. भारत ने किस देश को स्वदेश निर्मित इन-सर्विस मिसाइल कार्वेट INS किरपान उपहार में दिया?
Answer:
वियतनाम
Notes: भारत ने हाल ही में वियतनाम को स्वदेश निर्मित इन-सर्विस मिसाइल कार्वेट INS किरपान उपहार में दिया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने वियतनामी समकक्ष जनरल फान वान गैंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद यह घोषणा की।