Q. भारत के पहले पृथ्वी अवलोकन उपग्रह (earth observation satellite) का नाम क्या है जिसे जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में रखा जायेगा?
Answer: GISAT 1
Notes: GISAT-1 भारत का पहला सक्रिय पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है जिसे जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में रखा जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने GSLV-F10 लांच व्हीकल से GISAT-1 के लांच कार्यक्रम को संशोधित किया है। 2,268 किलोग्राम के इस उपग्रह को इस वर्ष 18 अप्रैल को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।