भारतीय वायुसेना अपने सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले मिग-21 बाइसन फाइटर जेट को सितंबर 2025 तक रिटायर करने जा रही है। मिग-21, सोवियत संघ के मिकोयान-गुरेविच डिजाइन ब्यूरो द्वारा विकसित भारत का पहला सुपरसोनिक जेट है, जिसे 1963 में शामिल किया गया था। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 657 मिग-21 रूस के लाइसेंस पर बनाए थे। यह दुनिया का दूसरा सबसे अधिक उत्पादित जेट विमान है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ